Thursday 31 August 2017

" Sugandh Dashmi Katha " ...

Sugandh Dashmi Katha image,Dhoop Dashmi Katha image,Paryushan Parva image,Daslakshana Parva image,Jain Katha image



दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ

दशलक्षण व्रत की जाप्य - "ऊँ ह्रीं अर्हन्मुखकमलसमुद्गताय उत्तमसंयम धर्मांगाय नम: "


" सुगन्धदशमी कथा "

(१)
बसन्त ऋतु धरती को पीत वर्ण से आच्छादित करके अपनी आभा बिखेर रही है, सरसों के खिले पुष्प नर-नारियों का मन आकृष्ट कर रहे हैं, बसन्तक्रीड़ा के इच्छुक दम्पत्ति वन की ओर विहार कर रहे हैं।
काशीनगरी के राज पद्मनाभ अपनी रानी श्रीमती को साथ लेकर बसन्तक्रीड़ा की इच्छा से वन को जा रहे थे कि उन्हें नगर के द्वार पर ही एक मासोपवासी मुनिराज के दर्शन हुए। राजा ने श्रद्धापूर्वक मुनिवर के दर्शन किए और आहार की बेला जानकर उन्होंने तत्काल रानी श्रीमती को आदेश दिया।
हे देवि ! हमारे महान् पुण्योदय से मासोपवासी मुनिराज हमारी नगरी में पधारे हैं, इन्हें आहारदान देकर हमें पुण्योपार्जन करना चाहिए अतः तुम राजभवन वापस जाओ और मुनि को विधिपूर्वक आहार कराओ। रानी को इस प्रकार आज्ञा प्रदान कर राजा स्वयं वन को चले गए।
विषय भोगों में उत्पन्न हुए विघ्न के कारण रानी क्षुब्ध हो उठी। राजाज्ञा को टालने की तो उसमें सामथ्र्य नहीं थी, किन्तु राजभवन जाते हुए वह मन में विचारने लगी—
मेरी वनक्रीड़ा को नहीं सहन करने वाला यह पापी कहां से आ गया, अभी मैं इसे ऐसा मजा चखाऊंगी कि इसकी जीवन लीला समाप्त होने में देर न लगेगी।
कर्मों की गति बड़ी विचित्र होती है। तीव्र पापकर्म के उदय से उसने वीतरागी मासोपवासी मुनिराज के प्रति दुर्भाव किए और घर जाकर उसने कड़वी तूमड़ी से मिश्रित आहार बनाकर मुनिराज को दिया।
मुनि ने उसे समताभाव से ग्रहण कर वन की ओर प्रस्थान कर दिया।
ओह ! उस तीव्र वेदना को सहन करने वाले मुनिराज धन्य हैं जिन्होंने मृत्युशय्या प्राप्त कराने वाले के प्रति भी दुर्भाव नहीं किया तथा शरीर की अन्तिम स्थिति जानकर सल्लेखना ग्रहण करने जा रहे थे किन्तु मार्ग में ही उनके शरीर में असह्य वेदना उत्पन्न हो उठी अतः एकदम शिथिल होकर मुनिराज भूमि पर गिर पड़े।
काशी नगरी के श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई कुछ लोग मुनिराज को उठा कर जिनमंदिर में लाए और शीतोपचार आदि करने लगे।
बारह भावनाओं का चिन्तवन करते हुए मुनि महाराज ने तो समाधि ले ली और कुछ ही क्षणों में वे स्वर्ग सिधार गए किन्तु नगरी में नर—नारियों का हाहाकारपूर्वक रुदन चलने लगा। सभी रानी श्रीमती को गालियां देते हुए अपमानजनक शब्द कहने लगे—
धिक्कार है इस महारानी की पदवी को, जिसके अभिमान ने ऐसे महासन्तों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर दिखाया है।
धिक्कार है ऐसे पृथ्वीपति को, जिसकी प्राणप्रिया रानी ने ऐसे मुनिराज को कुत्सित अन्न का भोजन कराकर इस प्रकार पीड़ित किया है।
नगर में कोलाहल मचा हुआ था तभी भृत्यों के द्वारा समाचार मिलने पर राजा वन से वापस आ गए और उन्होंने अपनी रानी के कुकृत्य की कथा सुनी। मुनिराज की स्थिति देखकर राजा को रानी पर बड़ा क्रोध उत्पन्न हुआ, उन्होंने तत्काल ही रानी के सब आभूषण उतरवा लिए और अत्यन्त कठोर शब्दों में उसे प्रताड़ित किया—
हे दुराचारिणी ! मैं तेरे प्रति जीवन में कभी ऐसा दुष्कृत्य नहीं सोच सकता था, तूने राजमद में चूर होकर जो महान दण्डनीय अपराध किया है उसके लिए मृत्युदंड ही तुझे उचित था किन्तु स्त्री होने के कारण मैं तुझे मृत्युदंड देकर अपने देश का अपमान नहीं करना चाहता हूँ। तू मेरी दृष्टि से शीघ्र दूर हो जा, पुनः भृत्यों को आज्ञा देकर राजा ने उसे राजभवन से बहिष्कृत कर दिया।
क्रोध में आकर रानी ने अपराध कर तो डाला किन्तु उसे इस प्रकार के प्रतिफल की आशंका नहीं थी। कर्मों की विचित्र विडम्बना शीघ्र ही उसे दृष्टिगोचर होने लगी। जो रानी समस्त अन्तःपुर में पूजी जाती थी उसे स्वभावतः अपने इस अपमान से बड़ा दुःख हुआ, पुनः शीघ्र ही वह गुरुनिन्दा के प्रभाव से कुष्ठ रोग से ग्रसित हो गई। दर—दर की भिखारिन बनी हुई रानी पश्चाताप की अग्नि में झुलसती रही और अन्त में संक्लेश भावों से मरकर भैंस हो गई जहां पैदा होते ही उसकी माता मर गई। एक दिन वह ज्यों ही अपनी प्यास बुझाने के लिए तालाब में प्रविष्ट हुई, त्यों ही कीचड़ में फंस गई। उसी दशा में उसे एक नग्न मुनि के दर्शन हुए किन्तु पूर्वभव के वैर के कारण उसे मुनि पर बड़ा क्रोध आया और वह मुनि को मारने की इच्छा से अपने सींगों को हिलाने लगी। इसका परिणाम यह हुआ कि वह और भी गहरे कीचड़ में फंस कर मर गई।
अगले भव में भी मुनि के प्रति किए गए दुर्भाव के फलस्वरूप उस रानी का जीव भैंस के बाद मरकर गधी हो गया। इस पर्याय में भी दिगम्बर मुनि को देखते ही उसके भावों में शान्ति न हो पाई, प्रत्युत उन्हें कष्ट पहुँचाने की भावना जाग्रत हो गई। एक बार उस नगर में एक दिगम्बर मुनिराज आहार चर्या को जा रहे थे उन्हें देखकर उस दुष्ट गधी ने रेंकते हुए अपनी पिछली लातों से मुनि को चोट पहुँचाई।
आत्र्तध्यानपूर्वक जीवन बिताने के पश्चात् वह पापिनी गधी मरकर शूकरी हो गई और विष्टा खाती हुई फिरने लगी। अनेक कुत्ते उसके पीछे लगे रहते थे। वह भूख प्यास से पीड़ित रहती थी। उस शूकरी की माता पहले ही मर चुकी थी। वह भी दुख भोगते हुए मरण को प्राप्त हो गई।
शूकरी की पर्याय से निकलकर रानी का जीव सांभरी हुआ, पुनः मरकर एक चाण्डालिनी के गर्भ में आ गया। यहां भी उत्पन्न होते ही तत्काल उसकी माँ की मृत्यु हो गई और उसका पिता भी तुरन्त मर गया उस चाण्डाल कन्या के शरीर से एक योजन तक फैलने वाली महादुर्गन्ध निकलती थी, जिसे कोई भी सहन नहीं कर पाता था। इस विपत्ति के कारण उसके परिवार के अन्य बन्धुओं ने भी उसे घर से निकाल दिया।
दुर्गन्धा नाम की उस बालिका को गांव का कोई भी प्राणी अपने पास टिकने नहीं देता था। कभी तो उसके नहीं हटने पर लोग धक्के मारकर उस पापिन को दूर भगाते, कभी पुनः वापस आ जाने पर उस पर गाँव वालों द्वारा गालियों, पत्थरों एवं डण्डों की बौछार होने लगती थी। वह बेचारी कन्या अपने दुर्भाग्य को कोसती हुई रोती रहती। कभी वह वनों में विचरण करती-करती वृक्षों के नीचे अकेली बैठकर ऐसा करुण क्रन्दन करती कि मनुष्य क्या पेड़ पौधे भी सिहर उठते थे।
हे माँ ! तू मुझे छोड़कर कहां चली गयी, अपने जाने से पहले मुझे क्यों नहीं मार दिया, मैंने कभी तेरा मुंह भी नहीं देखा। हाय! मैंने कौन से ऐसे पाप किए हैं जिनके कारण माता—पिता का सुख मुझसे छिन गया और मेरे शरीर से इतनी दुर्गन्ध आती है। हे देव ! मेरा मरण भी शीघ्र क्यों नहीं हो रहा है ? आखिर मैं कब तक इन दुखों को सहन करती रहूंगी। इस प्रकार रो—रोकर वह मूर्च्छित होती और पुनः होश में आती तो किसी तरह धैर्य धारण करके वन के फल, फूल एवं झरने का पानी पीकर भूख की उपशान्ति कर लेती थी।
भाग्य परिवर्तन का प्रारम्भीकरण

दुख भी मानव की सम्पत्ति है तू दुख से क्यों घबराता है। इस उपदेश को सुनाने वाले एक महामुनिराज एक दिन अपने शिष्य के साथ वहां से निकले। मुनिराज की दृष्टि उस कन्या पर पड़ी, तभी शिष्य ने उसकी दुर्गन्ध पाकर गुरु से प्रश्न किया—
हे गुरुदेव ! यह महादुर्गन्ध कहां से आ रही है ? यहां तो एक क्षण भी टिक पाना असंभव दिखाई दे रहा है, अतः भगवन्! यहां से शीघ्र प्रस्थान करना उचित है।
तब गुरुदेव ! अपनी मधुर वाणी में शिष्य को समझाते हैं—
हे साधु! सुगन्ध और दुर्गन्ध दोनों पुद्गल के ही गुण हैं अतः इसमें हर्ष— विषाद की परिणति करना आपके लिए उचित नहीं है। आप इन दोनों में समताभाव रखकर कर्मसिद्धान्त को समझने का प्रयास कीजिए।
स्वामी! यह किसके और किन कर्मों के फल का प्रतीक महादुर्गन्ध है। आप इसे बताने की कृपा कीजिए।
इस प्रकार पुनः जिज्ञासापूर्ण प्रश्न सुनकर उन अवधिज्ञानी मुनिराज ने बताया—हे वत्स! सामने यह जो चाण्डाल बालिका दिखाई दे रही है, यह कभी काशी देश की महारानी थी किन्तु उस जन्म में इसने एक मुनिराज का अनादर करके कड़वी तूमड़ी का आहार उन्हें दिया था अतः उस पाप के फलस्वरूप संसार की अनेक नीच योनियों में परिभ्रमण करते हुए अब इसने चाण्डाल बालिका के रूप में जन्म पाया है और इसी की यह दुर्गन्ध फैल रही है।
इस बात को सुनकर शिष्य ने अपने गुरु से फिर पूछा—
शास्त्र समुद्र के पारगामी हे नाथ ! मुझे यह भी बतलाइए कि अब यह बालिका किस प्रकार इस संसार रूपी सागर को तिर सकेगी, इसके दुःखों का अन्त कैसे होगा ? हे करुणा के सागर ! आप ही इसके दुःखों को हरने में समर्थ हैं अतः कोई उपाय बताकर इसका कल्याण कीजिए।
दया से आद्र्र इन वचनों को सुनकर निग्र्रन्थ मुनिराज बोले—हे मुने ! तुम तो जानते हो कि अनन्त संसार में दुःख भोगते हुए जीवों को जिनधर्म ही पार कर सकता है।
इस प्रकार गुरु और शिष्य के बीच हुए प्रश्नोत्तरों को उस दुर्गन्धा बालिका ने सुन लिया, तब पापों से उसे कुछ ग्लानि हुई। आयु के अन्त में शुभ भावों से मरकर उज्जयिनी नगरी के एक गरीब ब्राह्मण के घर में उस बालिका ने जन्म लिया। उसके शेष कर्मों के पाप से अभी भी उसके शरीर की दुर्गन्ध एक कोस तक जाती थी। जन्म होते ही माता—पिता का मरण हो जाने से वह भूख—प्यास के घोर कष्टों से पीड़ित रहने लगी।
दिगम्बर मुनि के दर्शन उस रानी के जीव को प्रत्येक भव में होते रहे किन्तु होनहार की बात है कि कभी उन्हीं के अपमान से भव—भव में घोर कष्ट सहन किये और जब उसके पाप कुछ शान्त हुए तो मुनि दर्शन से उसके जीवन में क्रमशः उत्थान प्रारम्भ हो गया।
वह ब्राह्मण कन्या पुनः दुर्गन्धा के नाम से ही पुकारी जाने लगी। किसी तरह जीवन के क्षणों को बिताते हुए दुर्गन्धा अपने भाग्य को कोस रही थी कि तभी एक दिन उसी उज्जयिनी नगरी के राज यशःसेन को वनपाल ने आकर खबर दी कि नगर के उद्यान में महामुनि के संघ का पदार्पण हुआ है।
सौ मुनियों के मंगल आगमन का समाचार जानकर राजा अपनी महारानी के साथ संघ के दर्शन हेतु महल से निकल पड़े।

उद्यान में राजा एवं प्रजा का समूह देखकर जंगल से लकड़ी का गट्ठर लेकर आती हुई दुर्गन्धा बालिका भी वहां कौतुकवश पहुंच गई।
लकड़ी का गट्ठर भूमि पर रखकर कन्या ने दूर से ही उन मुनिराज को श्रद्धापूर्वक प्रणाम किया और उपदेश सुनने बैठ गई।
पाप कर्म का भार हल्का होने के कारण ही उसकी रुचि मुनि के दर्शन और उपदेश सुनने की हुई। बड़े ध्यानपूर्वक मुनिराज के मुख से धर्म— अधर्म के अच्छे बुरे फलों का उपदेश सुनते—सुनते उसे जातिस्मरण हो गया, जिससे उसने जान लिया कि किस पाप के फल से उसे रानी की पर्याय से च्युत होकर दुर्गन्धा होने के दुःख भोगने पड़े हैं। यह सब जानकर दुर्गन्धा मूर्च्छित हो गई और भूमि पर गिर पड़ी।
प्रवचन सभा में खलबली मच गई, पुनः राजा ने भृत्यों से शीतोपचार करवाकर उसे सचेत किया और उससे पूछा—
हे पुत्री ! क्या कारण है जो तू यहां मूर्च्छित हो गई है।
राजा के इस प्रकार पूछने पर दुर्गन्धा अपने पूर्व भवों का सारा वर्णन सुनाने लगी। पापों से अत्यन्त भयभीत वह बालिका रो—रोकर कहने लगी—हे राजन् ! मैं किसी जन्म में काशी नरेश की महारानी थी, उस समय दुष्ट भाव से मैंने एक मुनिराज को कुत्सित अन्न का भोजन कराकर सन्ताप पहुंचाया। उसी पाप के फलस्वरूप मैं कुष्टी होकर मरी। पुनः भैंस, गधी, शूकरी और सांभरी की पर्याय धारण की। फिर एक योजन तक दुर्गन्ध फैलाने वाली चाण्डाल पुत्री हुई। हे प्रभो ! वहां से निकल कर अब इस भव में ब्राह्मण की गरीब कन्या हुई हू। आज मेरे किसी पुण्य कर्म का उदय आया है जिसके कारण मुझे मुनिराज का धर्मोपदेश प्राप्त हुआ है। इसी उपदेश को सुनकर मुझे पूर्व पर्याय के सारे दुःख स्मरण हो आये हैं अतः मैं मूर्च्छित हो गई थी।
वह बालिका बार-बार पश्चाताप करती हुई विलाप करने लगी—नाथ! अब मैं पापों से बहुत घबरा गई हूं और यह समझ चुकी हूं कि गुरु के प्रति किये गये दुर्भावों का कैसा दुष्परिणाम भोगना पड़ता है। साधु को दिया गया वह कड़वी तूमड़ी का आहार अभी तक मुझे दुःख पहुंचा रहा है। अब मैं किस प्रकार इन दुःखों से छूट कर सुखी जीवन प्राप्त करूँ, यह जानना चाहती हूं।

(२)

‘‘सर्वार्थसिद्धि’’ नामक ग्रन्थ में आचार्य श्री पूज्यपाद स्वामी ने महामना दिगम्बर मुनिराज की महिमा बतलाते हुए लिखा है—
अवाग्विसर्गं वपुषा मोक्षमार्गं निरूपयन्तं मूर्तमिव................
अर्थात् जो वचनों से बिना बोले ही अपनी काया से मोक्षमार्ग का दिग्दर्शन कराने वाले हैं ऐसे दिगम्बर मुनिवरों को साक्षात् जिनेन्द्र भगवान् का रूप समझना चाहिए। उन मुनियों के दर्शन से, उपदेश से तथा उन्हें आहारदान आदि देने से असंख्य कर्मों की निर्जरा होती है। ऐसे सच्चे मुनिराज आज भी इस पृथ्वीतल पर विचरण कर रहे हैं यह हम सबके सौभाग्य की बात है।
इन मुनियों के प्रति दुर्भाव करने से, उन्हें कुत्सित आहार देने से कितना कटु फल भोगना पड़ता है यह सुगन्ध दशमी के इस प्राचीन कथानक से ज्ञात होता है कि राजा की महारानी ने कड़वी तूमड़ी का आहार मुनि महाराज को करवाया जिसके फलस्वरूप भव-भव में उसे असह्य दुःखों का सामना करना पड़ा और जब एक मुनिराज का ही सम्मान किया, उनकी आज्ञा का पालन किया, तब उसका जीवन उत्थान की ओर बढ़ने लगा |
कुछ पापों की मन्दता होने से उस रानी के जीव ने गरीब ब्राह्मण की कन्या के रूप में जन्म तो ले लिया किन्तु वहाँ भी शरीर से दुर्गन्ध आने के कारण उसका नाम दुर्गन्धा पड़ गया। मुनिराज का सानिध्य प्राप्त होते ही उनका उपदेश सुनते-सुनते दुर्गन्धा को जातिस्मरण हो गया और वह मूर्च्छित हो गई। पुनः होश आने पर उसने अपने पूर्व भवों की सारी बातें समस्त जनता एवं मुनिराज के समक्ष कह सुनाई।
मुनिराज की उस प्रवचन सभा में नगर के राजा भी बैठे हुए थे। उन्होंने दुर्गन्धा की बातें सुनकर मुनिराज से पूछा—हे साधु ! क्या दुर्गन्धा की कही हुई बातें सत्य हैं ?
मुनिराज ने उत्तर दिया—राजन्! इस बालिका ने जो कुछ कहा है वह सब परम सत्य है, उसमें कुछ भी झूठ नहीं है। तब राजा ने पुनः कौतुकवश दुर्गन्धा की कथा विशेष रूप से विस्तारपूर्वक कहलवाया, जिसे सभी लोगों ने सुना। इस कथानक को सुनते-सुनते वहाँ बैठे हुए नर—नारी सिहर उठे। कितनी महिलाओं की आँखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी, कितनी ही बालिकाएं उस दुर्गन्धा को दया भरी दृष्टि से निहारने लगीं। कितने पुरुष वहाँ से दुर्गन्ध के कारण बाहर भागने लगे और कितने ही उस दुर्गन्धा के मुँह से उसकी आगे की कहानी सुनने हेतु नाक को बन्द कर-करके बैठे रहे।
दुर्गन्धा अपनी दर्द भरी कथा कहती रही और अश्रुओं के माध्यम से अपने पापों का प्रक्षालन करती रही।
दुर्गन्धा की करुण कथा सुनकर राजा ने फिर पूछा—
हे मुनिवर ! इस कन्या का परलोक कैसे सुधर सकेगा ? भगवन् ! आप करुणा के सागर हैं इस कन्या का उद्धार अवश्य कीजिए।
मुनिराज ने दया भरी दृष्टि से एक बार कन्या की ओर देखा, उसे सांत्वना प्रदान की तथा उसे सम्बोधन करते हुए कहने लगे—
हे पुत्री ! जिनधर्म ही संसार में जीवों का कल्याण करने वाला है, तूने अब उस धर्म की शरण प्राप्त कर ली है। अब तेरे पाप कर्मों का अन्त होने वाला है अतः तू धैर्य धारण कर और मैं तुझे सुगन्ध दशमी व्रत बताता हूँ उसे करने से तेरे शरीर की दुर्गन्ध भी दूर होगी तथा परलोक में भी तेरा कल्याण होगा।
कन्या मुनिराज के इन स्नेहपूरित वचन सुनकर फूली न समाई। उसका आधा कष्ट तो मुनि की सान्त्वना से ही दूर हो गया था। मुनिराज के प्रति अब उसका अनुराग भी बढ़ा अतः उसने लालायित होकर उनसे विनयपूर्वक सुगन्धदशमी व्रत की विधि बताने के लिए निवेदन किया—
हे भगवन्! हे दयानिधे! आप जो भी कुछ उपाय बताएंगे, मैं अपने पापों के क्षालन हेतु कठिन से कठिन व्रत भी करने को तैयार हूँ। राजा भी सुगन्ध दशमी व्रत की विधि जानने को उत्सुक थे ही, मुनिराज उस व्रत की विधि बताने जा ही रहे थे कि उसी समय आकाशमार्ग से आते हुए एक धनंजय नामक विद्याधर का विमान रुक गया। उस विद्याधर ने विमान से झाँक कर देखा तो नीचे मुनिराज विराजमान थे अतः उसने विमान नीचे जमीन पर उतारकर गुरुदेव के दर्शन किए और यथास्थान बैठ गया। समस्त दर्शकजन भी सावधान हो गए। तब कामदेव के विजेता वे वीतरागी मुनिराज राजा एवं प्रजा को सुगन्धदशमी व्रत की विधि बतलाने लगे—
उत्तम भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन उपवास करना चाहिए और भगवान् को कुसुमाञ्जलि चढ़ाना चाहिए। इसी प्रकार जिनमंदिर में षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को भी कुसुमांजलि चढ़ाना चाहिए। दशमी को पुनः उपवास धारण करके निम्न विधि से व्रत पालन करना चाहिए—
उस दिन चौबीसी भगवान का अभिषेक करके दश पूजाएं करना चाहिए। दस स्तुतियाँ पढ़ना चाहिए और दस जाप करना चाहिए। दस मुख वाले एक घट की स्थापना करके उसमें मन्द अग्नि जलाकर दशांगी धूप जलाना चाहिए। अष्टद्रव्य की सामग्री तैयार करके पूजन करना चाहिए। सात प्रकार का धान्य लेकर उससे स्वस्तिक लिखना चाहिए और उसमें दश दीपक रखकर जलाना चाहिए। इस प्रकार यह समस्त विधि दर्श वर्ष तक करना चाहिए।
प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ला पंचमी से लेकर दशमी तक इसी प्रकार व्रत पालन करते हुए जब दश वर्ष पूर्ण हो जाएँ तब उस व्रत का उद्यापन करना चाहिए। उद्यापन के समय शान्ति विधान या महाभिषेक या इसी प्रकार की कोई महान् विधि प्रारम्भ करना चाहिए। जिन भगवान् की वेदी के आगे मन्दिर के आँगन में खूब फूलों की शोभा करना चाहिए। दश ध्वजा, दश पताका, दश घंटिकाएं, दश जोड़ी चँवर और दश धूप घट ये सब दश-दश सजाना चाहिए। इस अवसर पर चतुर्विध संघ को पुस्तक, वस्त्र, औषधि आदि का दान देना चाहिए। आर्यिकाओं को भी वस्त्रादिक प्रदान करना चाहिए। मुनियों को शौच के साधन कमण्डलु, संयम के साधन पिच्छिका, ज्ञान के साधन शास्त्र तथा इसी प्रकार के अन्य धर्म व ज्ञान की साधना में उपयोगी वस्तुओं का यथायोग्य दान करना चाहिए।
ऊपर कही गई उद्यापन की विधि यदि अल्प रूप में भी भक्ति सहित की जाए तो भी वह बहुत फलदायक होती है। ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि सजावट व दान आदि की विधि यदि थोड़ी की जाएगी तो उसका फल भी थोड़ा होगा क्योंकि साग मात्र का थोड़ा सा भोजन भी सुपात्रों को कराने से रत्नों की वृष्टि रूप महान् फल को प्राप्त कराता है। यह सब मुख्य रूप से भक्ति का ही प्रभाव जानना चाहिए। जो कोई नर अथवा नारी इस व्रत का पालन करता है, वह इस जन्म में सुख पाता है, मरकर स्वर्ग में देव होता है और फिर अनुक्रम से सुख भोगता हुआ मोक्ष के सुख को भी पा लेता है।
इस प्रकार मुनिराज के द्वारा विस्तार से सुगन्धदशमी व्रत की विधि सुनकर यशःसेन नामक राजा ने, उसकी समस्त प्रजा ने तथा उस ब्राह्मण कन्या दुर्गन्धा ने एवं वहाँ बैठे प्रायः सभी श्रद्धालुओं ने अपने कल्याण की भावना से उस व्रत को ग्रहण किया। उन परमोपकारी गुरु को नमस्कार करके दुर्गन्धा अपने घर पहुँची और उसने सुगन्धदशमी व्रत की भले प्रकार से आराधना की। पुनः धर्माचरण में ही उसने अपना जीवन व्यतीत कर आर्यिकाओं के पास जाकर त्यागभावनापूर्वक समाधिमरण किया।

(३)

आज से लगभग २५७० वर्ष पूर्व तीर्थंकर भगवान् महावीर के समवसरण में राजा श्रेणिक ने साठ हजार प्रश्न गौतम गणधर से किये थे। उन्हीं प्रश्नों के मध्य उन्होंने इस सुगन्धदशमी व्रत के बारे में भी गौतम स्वामी से पूछा था कि भगवन्! सुगन्धदशमी नामक इस उत्तम व्रत को कब और किसने किया है, यह व्रत कैसे किया जाता है और इसका फल क्या है ? मुझे इसके बारे में सुनने की इच्छा है अतः हे महामति कृपासागर! आप यह सब मुझे बतलाने की कृपा करें।
राजा श्रेणिक के इस प्रश्न को सुनकर गौतम स्वामी बोले—
हे विद्वान मगध नरेश! तुमने बहुत अच्छा प्रश्न किया है अतः मैं तुम्हें सुगन्धदशमी व्रत का विवरण सुनाता हूँ, तुम ध्यानपूर्वक सुनो।
इसी प्रकार साक्षात् गौतम गणधर के द्वारा बताई गई सुगन्धदशमी कथा का पूर्वरूप आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ है, अब कथा का उत्तर रूप प्रस्तुत है जो व्रत के फल को सूचित करता है।
आचार्य श्री पूज्यपाद स्वामी ने कहा भी है—
यज्जीवस्योपकाराय, तद्देहस्यापकारकम्। 
यद्देहस्योपकाराय, तज्जीवस्यापकारकम्।।
अर्थात् जिन क्रियाओं से जीव-आत्मा का उपकार होता है उनसे देह— शरीर का अपकार होता है और जिन क्रियाओं से शरीर का उपकार होता है उनसे आत्मा का अपकार—अहित होता है।
सारांश यह है व्रत, नियम, संयम आदि धर्म क्रियाओं से शरीर को कष्ट तो होता है किन्तु इनसे आत्मा को पौष्टिकता—बल प्राप्त होता है और शरीर के पालन-पोषण से, उसकी साज संवार करने से आत्मा निर्बल बनती है, उसका अपकार होता है किन्तु व्रतों के महत्व को जानकर उन्हें शक्ति के अनुसार पालन करने की परम्परा प्राचीनकाल से चली आ रही है।
इस कलिकाल में भी कठिन से कठिन व्रतों का पालन करने वाले महापुरुष हुए हैं। जैसे बीसवीं शताब्दी के प्रथम दिगम्बर जैनाचार्य चारित्रचक्रवर्ती श्री शांतिसागर महाराज ने मुनि अवस्था में ‘‘सिंहनिष्क्रीडित’’ आदि दुरूह व्रतों का पालन किया था। उन्होंने अपने ३५ वर्ष के दीक्षित जीवन में २५ वर्ष ६ माह उपवास में व्यतीत किए और मात्र ९ वर्ष ६ मास आहार लिया था।
सुगन्धदशमी व्रत का कथानक चतुर्थकाल में प्रारम्भ हुआ था उसी को गौतम स्वामी ने राजा श्रेणिक को बतलाया था। तब से लेकर आज तक इस व्रत का पालन बराबर होता चला आ रहा है।
उज्जयिनी नगरी की उस गरीब ब्राह्मण कन्या दुर्गन्धा ने श्रद्धापूर्वक इस व्रत का पालन किया पुनः समाधिपूर्वक मरण करके वह कनकपुर नामक नगर में जिनदत्त नामक सेठ की पत्नी जिनदत्ता के गर्भ में आ गई। कनकपुर के राजा कनकप्रभ अपनी रानी कनकमाला सहित सुखपूर्वक राज्य करते थे। जिनदत्त नाम के श्रावक उस राज्य में राजश्रेष्ठी के नाम से जाने जाते थे। अपनी धार्मिक वृत्ति, न्यायप्रियता आदि गुणों से उन्हें सदैव राजसम्मान प्राप्त होता था।
सारे सुख प्राप्त होते हुए भी उस श्रेष्ठी को चिरकाल तक सन्तान सुख प्राप्त नहीं हुआ था, पुनः बहुत दिन व्यतीत हो जाने पर सेठानी ने जब गर्भ धारण किया तब सेठ की खुशी का ठिकाना न रहा और उसने घर में खूब खुशियाँ मनाई। सेठानी ने नौ माह पूर्ण होने पर एक सुन्दर कन्या को जन्म दिया। जिनदत्त सेठ ने कन्या के जन्म से ही अपने को धन्य माना और अपनी जीवन बगिया के प्रथम पुष्प के रूप में उसे स्वीकार किया।
कन्या भी रूप, लावण्य, कांति एवं भाग्य-सौभाग्य से परिपूर्ण थी। उसके शरीर से निकलने वाली सुगन्ध कर्पूर से भी बढ़कर थी, वह नगर की समस्त कन्याओं में तिलक के समान श्रेष्ठ थी अतः उसका नाम तिलकमती रखा गया।
वह तिलकमती कन्या नगर के समस्त नर-नारियों के प्यार—दुलार को पाती हुई दूज के चांद सदृश अपना सौन्दर्य वृद्धिंगत करने लगी किन्तु उसका पूर्वोपार्जित कुछ पाप अभी भी शेष था जिसके फलस्वरूप उसकी जन्मदात्री माँ मर गई और उसे मातृवियोग का दुःख भोगना पड़ा।
उसके पिता ने काम के वशीभूत हो अपना दूसरा विवाह कर लिया। गोवर्धनपुर के एक वाणिक श्रेष्ठी की पुत्री बन्धुमती उसकी धर्मपत्नी बनकर जब घर में आई तब घर का सुखद वातावरण दुख में परिर्वितत होने लगा। सौतेली माँ के जो उदाहरण संसार में प्रचलित हैं उनमें से ही बन्धुमती भी एक जीवन्त कथानक बन गई परन्तु वासनापूरित पिता तो इन सब बातों से अनभिज्ञ अपनी नई पत्नी के साथ रागरंग में व्यस्त रहता था। उसके साथ तामसी वृत्ति से भोगविलास करते हुए दिन व्यतीत हो रहे थे, इसी बीच बन्धुमती ने एक कन्या को जन्म दिया, जिसका नाम रखा गया तेजमती।
नीच प्रकृति सेठानी अपनी इस पुत्री तेजमती को खूब लाड़—प्यार से पालने लगी और सौतेली कन्या को दुख देने लगी। सेठ अपनी नई सेठानी के वश में था फिर भी उसका वह व्यवहार देखकर सेठ के मन में बड़ा क्षोभ उत्पन्न हुआ और उसने अपनी तिलकमती कन्या को दो दासियों के सुपुर्द कर दिया तथा उन्हें आज्ञा प्रदान की कि तुम हर प्रकार के साधनपूर्वक इस कन्या का पालन पोषण करो। यह बात बिल्कुल सत्य है कि माँ के बिना बच्चों का जीवन अत्यन्त करुणापूर्ण बन जाता है। तीव्र कर्मों की गति के समक्ष अनेक पुरुषार्थ भी व्यर्थ हो जाते हैं तथा जब तक उनका फल पूरा होकर समाप्त नहीं हो जाता तब तक उन्हें भोगना ही पड़ता है।
दुःख जाता है तो सुख देकर !
सेठ की पुत्री तिलकमती जो अपनी शारीरिक सुगन्धी के कारण ‘सुगन्धा’- नाम से जानी जाती थी, उसके दुखों का काल अब समापन की ओर था और सुख की उषा बेला उसके जीवन में प्रवेश कर रही थी।
सुगन्धा की सुखद कहानी का प्रारम्भीकरण इस प्रकार होता है—
एक दिन सेठजी को राजा का आदेश मिला कि उन्हें किसी दूसरे द्वीप में जाकर अच्छे-अच्छे रत्न खरीद कर लाना है अतः राजाज्ञा का पालन करना सेठ का परम कर्तव्य बन गया। उसने घर से विदा होते समय अपनी पत्नी बन्धुमती से कहा—हे प्रिये ! मैं बहुत दूर विदेश को जा रहा हूँ, पता नहीं कब तक वापस आऊंगा अतः तुम यथासमय इन दोनों पुत्रियों का विवाह कर देना, इस शुभ कार्य में मेरा इन्तजार मत करना।
सेठजी के चले जाने पर सेठानी की प्रवृत्ति अधिक क्रूर हो गई, वह सुगन्धा को फटे, गन्दे कपड़े पहनाने लगी और उसे घर के कूड़े—कचरे वाले स्थान में सुलाती थी किन्तु जैसे हीरा कचरे में भी अपनी चमक फैलाता है, कमल कीचड़ में भी ऊपर खिलकर अपनी सुगन्धि बिखेरता है और चन्दन सर्पों से संयुक्त होने पर भी शीतलता तथा खुशबू नहीं छोड़ता है उसी प्रकार वह कन्या सुगन्धा गन्दे कपड़े में भी रूपसुन्दरी प्रतीत होती थी।
कुछ काल बीतने पर सुगन्धा की याचना करने वाले वर आने लगे किन्तु सेठानी उसका विवाह स्वीकार न कर अपनी औरस (सगी) पुत्री तेजमती को ही उन्हें दिखलाती थी। वह आगन्तुक अतिथियों से सुगन्धा की निन्दा और तेजमती की प्रशंसा करती हुई कहती थी—देखिए! लड़की शुभ लक्षण वाली नहीं है। इसके जन्म लेते ही इसकी माँ मर गई और युवा होते ही इसके पाप कर्म के कारण पिता दूर देश चले गए। अतः हे बंधु! मैं नहीं चाहती हूँ कि आपका सुन्दर, निरोगी, कुलीन पुत्र ऐसी कन्या को ब्याह कर ले जावे जिससे आपके घर में भी कोई विपत्ति आवे। आप तो मेरी इस तेजमती कुमारी के साथ अपने पुत्र का विवाह करके अपने परिवार में सुख संपत्ति का साम्राज्य स्थापित कीजिए।
उन लोगों के कुछ उत्तर न देने पर पुनः बन्धुमती कहने लगती—
मेरी पुत्री तिलोत्तमा के समान सुन्दरी है और मोतियों की माला के समान अनुपम शान्ति प्रदान करने वाली है। आप ही बताएँ कि आपको उसमें कौन से अवगुण नजर आते हैं ? आप लोग उसे क्यों नहीं वरण करना चाहते हैं ?
किन्तु जब पुण्य प्रबल होता है तो कीर्ति स्वयं प्रसारित होने लगती है उसे किसी के दरवाजे जाकर भीख माँगने की आवश्यकता नहीं होती है। यही खेल सुगन्धा के साथ चल रहा था।
बन्धुमती सेठानी उसकी जितनी अधिक निन्दा करती और अपनी पुत्री की प्रशंसा करती थी वर की ओर से उतनी ही माँग सुगन्धा (तिलकमती) की अधिक आने लगी। सेठानी ने सभी तरह के प्रयास करके जब यह जान लिया कि जबर्दस्ती किसी की प्रीति मैं अपनी पुत्री के साथ नहीं करा सकती हूँ तब उसने अन्तरंग छल का सहारा लिया और तिलकमती का ही विवाह एक सुन्दर नवयुवक के साथ करना स्वीकार कर लिया।
उसने प्रारम्भ में तिलकमती को ही दिखा दिया किन्तु विवाह की तैयारी तेजमती के लिए करने लगी। यह अन्तरंग का मायाजाल बाहर में कोई जान न सका अतः बन्धुमती मन ही मन बड़ी प्रसन्न रहने लगी।
श्मशान भी स्वयंवर मंडप बन गया पुण्य के प्रभाव से !
नगर में चारों ओर खुशियाँ छाई हैं, यत्र-तत्र तोरणद्वारों पर बन्दनवार सजाए जा रहे हैं। नगर की गलियाँ सुगन्धित फूलों से सजाई जा रही हैं, तरह-तरह के संगीत स्वर नगर में गूंज रहे हैं क्योंकि आज नगर सेठ की पुत्री तिलकसुन्दरी का विवाह होने वाला है। गांव भर की स्त्रियाँ उस सेठ के घर में एकत्रित हुर्इं और बन्धुमती सेठानी की उदारता तथा तिलकमती के पुण्य की चर्चा करने लगीं।
इधर माया की मूर्ति बन्धुमती तो कुछ और ही करना चाहती थी अतः उसने अपनी कूटनीति का जाल बिछाना शुरू कर दिया। सन्ध्या का समय हुआ, बारात चढ़ने में कुछ ही देर थी कि उसने तिलकमती को मंगल स्नान कराकर सुन्दर वस्त्राभूषणों से सुसज्जित किया और अपने साथ उसे श्मशान भूमि में ले गई। वहाँ एक स्थान पर तिलकमती को बैठाकर उसके चारों ओर उसने चार दीपक प्रज्वलित कर दिया और उस सौतेली पुत्री तिलकमती से कहने लगी—
हे सुन्दरी कन्ये ! यहाँ बैठकर तू अपने योग्य वर की प्रतीक्षा कर। कन्या बेचारी इस विवाह पद्धति से बिल्कुल अनभिज्ञ थी किन्तु अपनी दुष्ट माता के समक्ष कुछ भी कहने का साहस न कर सकी। अब बन्धुमती अपनी दासियों सहित घर वापस आ गई और उसी शुभ लग्न में उसी वर के साथ अपनी कन्या तेजमती का विवाह कर दिया। अपनी सफलता पर प्रसन्न बन्धुमती पुत्री तेजमती के अखंड सौभाग्य की कामना करने लगी।
संयोग की बात है कि उसी रात्रि में अपने महल की छत से राजा नगर की शोभा देख रहा था। श्मशान में तिलकमती की ओर उसकी दृष्टि पड़ते ही वह मन में सोचने लगा—यह कोई सुरकन्या है या किन्नरी है ? अथवा कोई सुकुमारी जोगन किसी पूजा में लगी हुई है ? वास्तविकता को जानने हेतु राजा अपने हाथ में तलवार लेकर श्मशान भूमि की ओर चल पड़ा।
वहाँ पहुचकर राजा ने कन्या से पूछा—हे कन्ये ! तू कौन है और किस कार्य के लिए यहाँ बैठी है ? कन्या बोली—मेरे पिता को राजा ने रत्न लाने के लिए बाहर भेज दिया है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी सौतेली माता ने मुझे विवाह के सम्बन्ध में धोखा देकर यहाँ बैठा दिया है। उसने मुझसे कहा है—हे पुत्रि! तेरा वर यहीं आवेगा। उसी से तू विधिवत् अपना विवाह कर लेना। अब मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं ? किसे अपना पति मानूं ? आपके अतिरिक्त अभी तक यहाँ कोई नहीं आया है। बिना किसी की इच्छा के मैं उसके साथ विवाह भी कैसे कर सकती हूँ ? प्रातःकाल जब मैं घर वापस जाऊंगी तभी ज्ञात हो सकेगा कि मेरी माता ने क्या गुल खिलाया है। संभवतः तेजमती का विवाह हो चुका होगा।
तिलकमती की बात सुनकर राजा ने उससे पूछा—हे मृगलोचने सुन्दरी! यदि ऐसी बात है तो तू मुझसे ही अपना विवाह क्यों नहीं कर लेती ? इतना कहकर राजा उसके उत्तर की प्रतीक्षा करने लगे।
अन्ततोगत्वा तिलकमती ने '''ओम्''' का उच्चारण करके अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी और उसके पुण्यप्रभाव से राजा ने तुरन्त उसका पाणिग्रहण कर लिया। संसार में पुण्य और पाप कर्मों का अतिशय माहात्म्य है। इस समय तिलकमती कन्या के अल्प पाप एवं तीव्र पुण्य का उदय आया अतः श्मशान भूमि में भी राजा जैसा उत्तम वर प्राप्त हो गया।
रात्रि के अन्धकार में तिलकमती अपने पति को ठीक से पहचान भी न सकी और न राजा ने अपना वास्तविक परिचय ही उसे बताया। प्रातःकाल ज्यों ही सूर्यकिरण प्रगट हुई त्यों ही राजा वहाँ से उठकर जाने लगे। तब तिलकमती ने उनका अंचल पकड़कर उन्हें रोक लिया और कहा—
आप सर्प के समान मुझे डस कर कहाँ जा रहे हो ? तब राजा ने कहा—हे प्रिये ! मेरा नाम गोप है और मैं अब अपने घर जा रहा हूँ, प्रतिदिन रात्रि में तुम्हारे घर आया करूंगा। हे सुन्दरी! इस समय तुम भी अपने घर जाओ।
इधर बन्धुमती सेठानी ने श्मशान से लौटकर लोगों में यह कहना प्रारम्भ कर दिया—अरे, यह पापिनी कन्या इस विवाह के मंगल अवसर पर न जाने कहाँ चली गई ? समस्त स्त्रियों का नाम ले—लेकर पूछती और तिलकमती को गालियाँ देती हुई उस बन्धुमती ने उसे खूब बदनाम करने का षड्यंत्र रचा। रो-रोकर सबके सामने कहने लगी कि अब पति के सम्मुख मैं क्या मुँह दिखाऊंगी। अन्ततोगत्वा वह जिस श्मशान स्थल पर तिलकमती को छोड़ कर आई थी वहीं जा पहुँची। वहाँ तिलकमती को देखकर साथ गए स्त्री-पुरुषों के समक्ष बन्धुमती सेठानी रो—रोकर कहने लगी—अरी कुपुत्री ! तू यहाँ कहाँ चली आई ? अरी कलमुंही ! तूने यहाँ क्या किया ? तेरे पिता के सामने मैं क्या बताऊंगी ?
सेठानी के इस प्रकार उत्तेजनात्मक लाञ्छनयुक्त वचन सुनकर तिलकमती बोली—हे माता! तुम्हारी आज्ञानुसार ही तो मैं यहाँ आकर बैठी हूँ और एक गोप के साथ मेरा विवाह हुआ है। कन्या की बात सुनकर उस मायाचारिणी सेठानी ने उसे दुत्कारा और कहा—देखो इस लड़की की करतूत, स्वयं पापाचार करके अब मुझे ही बदनाम करना चाहती है।
इस प्रकार नगरनिवासियों में तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगीं, कोई सेठानी को दोष देता कि सौतेली माता होने के कारण इसने यह मायाजाल रचा है और कुछ लोग तिलकमती के चरित्र पर सन्देह करने लगे। फिर सेठानी उसे पकड़कर अपने घर लिवा लाई और लोकरंजन का खूब ढोंग रचा। वास्तव में तो वह अपनी पुत्री का विवाह रचाकर अतिशय प्रसन्न थी तथा तिलकमती को अपने रास्ते से दूर करना चाहती थी। सचमुच ही विधाता ने ऐसी स्त्रियों के लिए ही मायाचारी का प्रमाणपत्र प्रदान किया है।
राजा कनकप्रभ प्रतिदिन अपनी पत्नी तिलकमती के पास गुप्तरूप से रात्रि में आने लगे और उन दोनों का परस्पर प्रेमानुराग बढ़ने लगा। कन्या का वृद्धिंगत सौन्दर्य देखकर उसकी सौतेली माँ ने एक दिन उससे कहा कि तेरा पति क्या कार्य करता है ? तेरे लिए वह कभी कुछ भेंट भी नहीं लाता है। तिलकमती लज्जित मुद्रा में मौन रही, तब सेठानी बोली—
अरी मूर्खे ! तू अपने पिनडार पति से दो अच्छी बुहारी तो मांग। वह इसी माध्यम से उसके पति का परिचय जानना चाहती थी। तिलकमती ने उस रात अपने पति से बुहारी लाने की बात कही तब उसके पति ने दूसरे दिन रत्नजटित सुवर्णमय दो सुन्दर बुहारी लाकर दे दी। इसके साथ ही उस दिन गुप्तवेषधारी राजा ने उसे बहुमूल्य वस्त्र और सोलह प्रकार के रत्न आभूषण भी प्रदान किये। रात्रि के अन्धेरे में ही तिलकमती ने पतिदेव के चरण प्रक्षालन किए और उस रात राजा उसी के पास रहा।
प्रातःकाल जब पति उसके पास से चला गया तब तिलकमती ने वे सभी कीमती वस्तुएँ अपनी माता को दिखार्इं किन्तु ईष्र्यालु मां के हृदय में वे सब चीजें अंगारे के समान धधकने लगीं। आभूषणों पर राजा का नाम अंकित देखकर वह बोल उठी—अरी दुरात्मन् ! लगता है किसी चोर को तूने अपना पति बना लिया है ? जल्दी से तू इन वस्त्राभूषणों को उतार दे अन्यथा यदि इन्हें कोई देख लेगा तो राजा हमें मृत्युदंड दे देगा। इस प्रकार डांट—फटकार कर सेठानी ने उसके सारे वस्त्र आभूषण उतरवा लिये और उस तिलकमती को फटे—पुराने कपड़े पहनाकर उसके दुर्भाग्य की कामना करने लगी।
इसी बीच बन्धुमती के पति सेठजी विदेश से रत्न लेकर वापस आ गए। आते ही सेठानी ने उनकी पुत्री की कथा प्रारम्भ कर दी। हे स्वामी! आप अपनी पुत्री की करतूत देखिए। इसने किसी चोर को अपना पति बना लिया है और उस चोर ने राजा के यहाँ से चोरी करके इसे ये आभूषण दिए हैं। सारे राजघराने के जेवर दिखाते हुए सेठानी अपने पति से कहने लगी। हे कान्त ! यह कन्या अपने कुटुम्ब के सिर पर काल बनकर आ गई है, ऐसा लगता है कि अब यह हमें सुखपूर्वक जीने नहीं देगी।
पत्नी की ये सब बातें सुनकर और उन बहुमूल्य वस्त्राभूषणों को देखकर वह धैर्यवान् अनुभवी सेठ भी कुछ चकित एवं शंकित हो उठा। परदेश से आकर इन क्रियाकलापों को देखते ही उसकी थकान और भी बढ़ गई थी, फिर भी भोजन करके शीघ्र ही वह चतुर सेठ उन सब वस्तुओं को लेकर राजा के पास पहुँचा और उनके समक्ष सारे आभूषण रखकर पत्नी द्वारा बताई हुई सच्ची बात कहने लगा—
महाराज ! आपकी इन सब वस्तुओं को किसी चोर ने ले जाकर मेरी बेटी को दिया है आप इन्हें वापस ले लीजिए क्योंकि मैं राजद्रोही नहीं बनना चाहता हूँ।
सेठ की ये बातें सुनकर राजा सब कुछ शीघ्र ही समझ गया किन्तु अनजान बनकर मुस्कुराते हुए बोला—‘‘अच्छा इन वस्तुओं को तो रहने दो, परन्तु तुम उस चोर का पता तो लगाओ।
सेठ राजा के पास से घर आया और अपनी उस कन्या से कहने लगा—
हे कल्कमूर्ति ! क्या तू अपने पति को जानती है ? पुत्री ने कहा हाँ तात ! जानती तो हूँ किन्तु केवल उनके चरण पखारने के द्वारा ही मैं उन्हें पहचान सकती हूँ।
सेठ ने जाकर यह बता राजा से कही, तब राजा ने कहा—सेठजी ! ठीक है, इस बात की खोजबीन करने के लिए मैं अपने समस्त परिवार सहित शीघ्र तुम्हारे घर में भोजन करने आऊंगा, उसी दिन तुम नगर के अन्य अतिथियों को भी आमंत्रित करना। सेठ सन्तुष्ट होकर घर वापस लौट आया। अपने घर में राजा के योग्य आतिथ्य सत्कार की तैयारी करके सेठजी ने सुन्दर मिष्ठान्न— युक्त भोजन बनवाया और राजा को एवं नगरनिवासियों को आमंत्रण भेज दिया।
समस्त अतिथियों के पधारने पर राजा ने तिलकमती की आंखों में पट्टी बंधवाकर सबके चरण धोने का आदेश दिया अतः उसने पंक्ति में बैठे हुए क्रम से सबके पैर धुलना प्रारम्भ कर दिया। तिलकमती ने अपने कोमल हाथों से अनेकों के पैर धुलवाए और कहती गई—यह नहीं है, यह नहीं है, यह भी नहीं है। पुनः जब राजा का नम्बर आया तो उनके चरण कमलों का स्पर्श करते ही बोल उठी—हे पिता ! यही वह चोर है जो श्मशान भूमि में स्वयं आकर मेरा पति हुआ था।
तिलकमती की यह बात सुनते ही सेठ अवाक् रह गया और डर के मारे कांपने लगा कि अब राजा मुझे और मेरे परिवार को पता नहीं क्या दण्ड देगा ? इधर सभा में बैठे समस्त अतिथि राजा की ओर देख कर हंस पड़े और बोले—क्या यह बात भी सत्य हो सकती है कि अपने नगर का राजा ही चोर है ? कुछ लोग राजा को भड़काने लगे कि इस लड़की की यह हिम्मत जो राजा को चोर की संज्ञा प्रदान की है, इसे तो अपने देश से ही निष्कासित कर देना चाहिए। इसी प्रसंग में बन्धुमती सेठानी को भी सुनहरा अवसर हाथ लगा और वह भी राजा से उसकी निन्दा करने लगी तथा तिलकमती के लिए उचित दण्ड देने की प्रार्थना करने लगी। ऐसा विचित्र माहौल देखकर राजा बोले—आप लोग व्यर्थ हंसी मजाक एवं इसकी निन्दा मत करें। सचमुच मैं ही वह चोर हूँ जिसकी तिलकमती को खोज थी।
लोगों के द्वारा यह पूछने पर कि इस चोरी का वास्तविक रहस्य क्या है ? इसके उत्तर में राजा ने श्मशान में घटी समस्त घटना सबके समक्ष कह सुनाई। बन्धुमती सेठानी की सारी करतूतें सेठ के सामने आ गइ। सेठजी अपनी कन्या को सीने से लगाकर उस पर हुए अत्याचारों को सोच—सोचकर आंसू बहाने लगे। यद्यपि उन्हें अब अपनी बेटी का वियोग अत्यन्त सन्ताप उत्पन्न कर रहा था, तथापि सांसारिक रीति के अनुसार उन्होंने राजा के साथ उसका विवाह महोत्सव किया एवं कन्या के पुण्य की खूब सराहना की। इस अघटित घटना से सभी नगरवासी कहने लगे—
धन्य है यह कन्या जिसने राजा को पति रूप में पाया है। इसने पूर्व जन्म में अवश्य ही किसी व्रत का भक्तिपूर्वक पालन किया होगा।
सेठानी को उसके दुष्कर्मों का प्रायश्चित्त देने हेतु सेठजी ने उसे काला मुंह करके नगर भ्रमण कराया। उसे देखकर जनसमूह बन्धुमती के कृत्यों की निंदा करते हुए कहने लगा—वास्तव में दुर्जन प्राणी सज्जनों को कष्ट पहुचाते हैं किन्तु उससे सज्जनों को समृद्धि ही प्राप्त होती है न कि उन्हें कोई हानि होती है। जैसे सूर्य पृथ्वी को संताप देता है किन्तु उससे कमल शोभारूपी लक्ष्मी को ही प्राप्त होता है उसी तरह सज्जनों के लिए शूल भी फूल बन जाते हैं।
सुगंधदशमी व्रत
जम्बूद्वीप के विजयार्ध पर्वत की उत्तरश्रेणी में शिवमंदिर नाम का एक नगर है। वहाँ का राजा प्रियंकर और रानी मनोरमा थी सो वे अपने धन, यौवन आदि के ऐश्वर्य में मदोन्मत्त हुए जीवन के दिन पूरे करते थे। धर्म किसे कहते हैं, वह उन्हें मालूम भी न था। 
एक समय सुगुप्त नाम के मुनिराज कृश शरीर दिगम्बर मुद्रायुक्त आहार के निमित्त बस्ती में आये, उन्हें देखकर रानी ने अत्यंत घृणापूर्वक उनकी निंदा की और पान की पीक मुनि पर थूंक दी। सो मुनि तो अन्तराय होने के कारण बिना आहार लिए ही पीछे वन में चले गये और कर्मों की विचित्रता पर विचार कर समभाव धारण कर ध्यान में निमग्न हो गये। 
परन्तु थोड़े दिन पश्चात् रानी मरकर गधी हुई, फिर सूकरी हुई, फिर कूकरी हुई, फिर वहाँ से मरकर मगध देश के बसंततिलका नगर में विजयसेन राजा की रानी चित्रलेखा की दुर्गन्धा नाम की कन्या हुई। सो इसके शरीर से अत्यन्त दुर्गन्ध निकला करती थी। 
एक समय राजा अपनी सभा में बैठा था कि धनपाल ने आकर समाचार दिया कि हे राजन्! आपके नगर के वन में सागरसेन नाम के मुनिराज चतुर्विध संघ सहित पधारे हैं।
यह समाचार सुनकर राजा प्रजा सहित वन्दना को गया और भक्तिपूर्वक नतमस्तक हो राजा ने स्तुति, वंदना की। पश्चात् मुनि तथा श्रावक के धर्मों के उपदेश सुनकर सबने यथाशक्ति व्रतादिक लिये। किसी ने सम्यक्त्व ही अंगीकार किया। इस प्रकार उपदेश सुनने के अनन्तर राजा ने नम्रतापूर्वक पूछा-
हे मुनिराज! यह मेरी कन्या दुर्गन्धा किसी पाप के उदय से ऐसी हुई है सो कृपाकर कहिए। तब श्री गुरु ने उसके पूर्व भवों का समस्त वृत्तांत मुनि की निंदादिक कह सुनाया, जिसको सुनकर राजा और कन्या सभी को पश्चाताप हुआ। निदान राजा ने पूछा-प्रभो! इस पाप से छूटने का कौन सा उपाय है? तब श्री गुरु ने कहा-
समस्त धर्मों का मूल सम्यग्दर्शन है, सो अर्हन्तदेव, निर्ग्रन्थ गुरु और जिनभाषित धर्म में श्रद्धा करके उनके सिवाय अन्य रागी-द्वेषी देव-भेषी गुरु, हिंसामय धर्म का परित्याग, अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और परिग्रह प्रमाण इन पाँच व्रतों को अंगीकार करे और सुगंध दशमी का व्रत पालन करे जिससे अशुभ कर्म का क्षय होवे। 
इस व्रत की विधि इस प्रकार है—कि भादों सुदी दशमी के दिन चारों प्रकार के आहारों को त्यागकर समस्त गृहारम्भ का त्याग करे और परिग्रह का भी प्रमाणकर जिनालय में जाकर श्री जिनेन्द्रदेव की भाव सहित अभिषेकपूर्वक पूजा करे। सामायिक स्वाध्याय करे। धर्म कथा के सिवाय अन्य विकथाओं का त्याग करे, रात्रि में भजनपूर्वक जागरण करे। पश्चात् दूसरे दिन चौबीस तीर्थंकरों की अभिषेकपूर्वक पूजा करके अतिथियों (मुनि व श्रावक) को भोजन कराकर आप पारणा करे। चारों प्रकार के दान देवे। इस प्रकार दश वर्ष तक यह व्रत पालन कर पश्चात् उद्यापन करे। 
अर्थात् चमर, छत्र, घण्टा, झारी, ध्वजा आदि दश-दश उपकरण जिनमंदिरों में भेंट देवे और दश प्रकार के श्रीफल आदि फल दश घर के श्रावकों को बांटे। यदि उद्यापन की शक्ति न होवे, तो दूना व्रत करे।
उत्तम व्रत उपवास करने से, मध्यम कांजी आहार और जघन्य एकाशन करने से होता है।
इस व्रत के दिन श्री शीतलनाथ भगवान की पूजा करें एवं ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं अर्हं श्री शीतलनाथ जिनेंद्राय नम: मंत्र का जाप्य करें।
इस प्रकार राजा प्रजा सबने व्रत की विधि सुनकर अनुमोदना की और स्वस्थान को गये। दुर्गन्धा कन्या ने मन, वचन-काय से सम्यक्त्वपूर्वक व्रत को पालन किया। एक समय दसवें तीर्थंकर श्री शीतलनाथ भगवान के कल्याणक के समय देव तथा इन्द्रों का आगमन देखकर उस दुर्गन्धा कन्या ने निदान किया कि मेरा जन्म स्वर्ग में होवे, सो निदान के प्रभाव से यह राजकन्या स्वर्ग में अप्सरा हुई और उसका पिता राजा मरकर दसवें स्वर्ग में देव हुआ।
यह दुर्गन्धा कन्या अप्सरा के भव से आकर मगध देश के पृथ्वीतिलक नगर में राजा महिपाल की रानी मदनसुन्दरी के मदनावती नाम की कन्या हुई, सो अत्यन्त रूपवान और सुगंधित शरीर हुई और कौशाम्बी नगरी के राजा अरिनंदन के पुत्र पुरुषोत्तम के साथ इस मदनावती का ब्याह हुआ। इस प्रकार वे दम्पत्ति सुखपूर्वक कालक्षेप करने लगे।
एक समय वन में सुगुप्ताचार्य नाम के आचार्य संघ सहित आये सो वह राजकुमार पुरुषोत्तम अपनी स्त्री सहित वंदना को गया तथा और भी नगर के लोग वंदना को गये सो स्तुति, नमस्कार आदि करने के अनन्तर श्रीगुरु के मुख से जीवादि तत्त्वों का उपदेश सुना। पश्चात् पुरुषोत्तम ने कहा-
हे स्वामी! मेरी यह मदनावती स्त्री किस कारण से ऐसी रूपवान और अति सुगंधित शरीर है? तब श्री गुरु ने मदनावती के पूर्व भवांतर कहे और सुगंधदशमी के व्रत का माहात्म्य बताया तो पुरुषोत्तम और मदनावती दोनों अपने भवांतर की कथा सुनकर संसार, देह भोगों से विरक्त हो दीक्षा लेकर तपश्चरण करने लगे। 
इस प्रकार तपश्चरण के प्रभाव से मदनावती स्त्रीलिंग छेदकर सोलहवें स्वर्ग में देव हुई। वहाँ बाईस सागर सुख से आयु पूर्ण करके अंत समय चयकर मगध देश के वसुंधा नगरी में मकरकेतु राजा के यहाँ देवी पट्टरानी के कनककेतु नाम का सुन्दर गुणवान पुत्र हुआ। 
पिता के दीक्षा ले लेने पर कितने काल राज्य करके वह भी अपने मकरध्वज पुत्र को राज्य दे दीक्षा लेकर तपश्चरण करके और देश-विदेशों में विहार करके अनेक जीवों को धर्म के मार्ग में लगाने लगे। इस प्रकार कितने काल कनककेतु मुनिनाथ को केवलज्ञान हुआ और बहुत काल तक उपदेशरूपी अमृत की वृष्टि करके शेष अघाति कर्मों का नाशकर परम पद मोक्ष को प्राप्त हुए। 
इस प्रकार सुगंधदशमी का व्रत पालकर दुर्गन्धा भी अनुक्रम से मोक्ष को प्राप्त हुई तो भव्य जीव यदि यह व्रत पालें तो अवश्य ही उत्तमोत्तम सुखों को पावें।

" Dhup Dashmi " " Sugandh Dashmi " ... " Paryushan Parva " ... Greetings .. Messages...

           Dhup Dashmi Shubhkamna Sms,
Sugandh Dashmi messages with images,
  Paryushan Parva Quotes with images,
     Dhoop Dashmi Greetings,Wallpapers, 
    Text Sms,Daslakshana Parva Slogans,
   Uttama Sanyam images with text sms ...
   


Jai Jinendra image,Paryushan Parva image,Daslakshana Parva image,Dhoop Dashmi image,Dhup Dashmi jain parva image,Sugandh Dashmi image



सुगंध दशमी 
  की हार्दिक शुभकामनायें ... 

🙏🙏🙏

जिनेंद्र देव 

हम सबके दुष्कर्मों 
का नाश करें 
एवं 
धूप की तरह 
हम सबके जीवन 
में सुगंध भरें...

जय जिनेंद्र ♨♨♨♨♨♨♨





Jai Jinendra image,Paryushan Parva image,Daslakshana Parva image,Dhoop Dashmi image,Dhup Dashmi jain parva image,Sugandh Dashmi image



" धूप दशमी "

जैनियों का दसलक्षण पर्व कुछ खास है,
दर्शन करने का कुछ अलग अंदाज है, 
पर्युषण पर्व के इन पावन दिनों में,
एक रंगीन त्यौहार "धूप दशमी" आज है ...

  धूप दशमी की हार्दिक बधाई ...

🙏 " जय जिनेन्द्र " 🙏





Jai Jinendra image,Paryushan Parva image,Daslakshana Parva image,Dhoop Dashmi image,Dhup Dashmi jain parva image,Sugandh Dashmi image



ये धूप अनल में खेने से
कर्मों को नहीं जलायेगी,
निज में निज की शक्ति ज्वाला
जो राग - द्वेष नशायेगी ।।

धूप दशमी की हार्दिक शुभकामनायें ...

" जय जिनेन्द्र " 





Uttam Sanyam image,Jinendra image,Paryushan Parva image,Daslakshana Parva image,Dhoop Dashmi image,Dhup Dashmi jain parva image,Sugandh Dashmi image



" उत्तम संयम "

" ॐ ह्रीं उत्तम संयम धर्मांगाय नमः "

सुगंध दशमी की हार्दिक शुभकामनायें

" जय जिनेन्द्र " 

🙏🙏🙏





Saturday 26 August 2017

Paryushan Parva Text sms with images,Daslakshana Parva Hindi Text messages,Michhami Dukaddam Quotes ,Paryushan Parva Quotes,Uttama Kshama Slogans,Kshama text sms,Jain Paryushan Parva Quotes ...

            Michhami Dukaddam Quotes,
              Paryushan Parva Text Sms,
                Paryushan Parva Poems ,
            Daslakshana Parva Slogans ...

     
Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image



* ‘उत्तम क्षमा’ *

अनुभव आज अनाथ है,
बुद्धि आज बेहोश
पल पल बढता जा रहा,
कटु कषाय का कोष
शुन्य पड़ी है चेतना,
वाणी है लाचार
मन के राजा हो गए अहंकार ममकार,
मै भी इस परिवेश में
करता नित्य प्रमाद,
देकर के *‘उत्तम क्षमा’*
दे अरिहंत प्रसाद ||

 🙏🙏🙏    




*_।। मिच्छामि दुक्कडम् ।।_*

*_खामेमि सव्व जीवे, सव्वे जीवा खमंतु में,_*
*_मित्ती में सव्व भुएसु, वेरं मज्झ न केणइ_*

क्षमापना के महापर्व पर्यूषण के, पूरे साल में कभी भी, कही भी और किसी भी प्रकार से, जाने-अनजाने अगर मैंने आपका दिल दुखाया हो तो मन, वचन और काया से    : *मिच्छामि दुक्कडम्*.  
          
  🙏 🙏 🙏




🙏" मिच्छामी दुक्कडम "🙏 


चलते चलते रुक गए हम
ना जाने क्या भूल गए हम

हसते हसते कितनों को सताया हमने
अनजाने में कितनों को रुलाया हमने

कडवे शब्दों से कितनों का दिल दुखाया होगा 
फिर हंसकर गर्व जताया होगा 

दिल शायद नादान था
पाप से भी अनजान था

आज हर छोटी गलती से तौबा करना है
ईगो छोड अपना सर झुकाना है

माफ करना दोस्तों पर्युषण के पावन पर्व पर 
क्षमा मांगते है हाथ जोडकर

  🙏🙏🙏




🙏हृदय की असीम गहराईयो से🙏....
मैं और मेरे परिवार की तरफ से आज से शुरु हो रहेे सबसे बड़े त्योहार 
*पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व*
की हार्दिक मंगल कामना और इन 11 दिनों मे आपकी तपस्या, आराधना, भक्ति सुख साता पूर्वक पूर्ण हो ऐसी शुभकामनाएँ...एवं  पर्युषण महा पर्व के आरम्भ होने से पहले मन , वचन और काया से आप सभी को
*🙏उत्तम क्षमा🙏*





🙏🙏 *!मिच्छामि दुक्कडम!* 🙏🙏

 🌹🌷💐🌻🍁🌷💐🌻🍁

     *सम्पूर्ण वर्ष के दौरान* 

       *मेरे अहंकार से...* 
यदि मैंने किसी को नीचा दिखाया हो

     *मेरे क्रोध से...*
अगर मैंने किसी को दुखी किया हो

        *मेरे झूठ द्वारा ...* 
अगर मैंने किसी को धोखा दिया हो

       *मेरी ना से ...* 
      यदि किसी की सेवा में, 
      दान में बाधा आयी हो

*मेरे पल पल , एक एक कण से* 
*मैंने किसी को निराश किया हो*...

तो मस्तक झुकाकर, हाथ जोड़कर, दिल से,

🙏🙏 *"मिच्छामि दुक्कडम"* 🙏🙏
🙏 🙏






Paryushan Parva images, Duslakshan Parva sms with images, Michhami Dukaddam text messages with images, Uttama Kshama images...

                               
    Michhami Dukaddam Quotes 
 with images, Paryushan Parva Quotes, Daslakshana Parva Slogans with images, Text sms,Uttama Kshama Quotes with images...




Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image


The Very Beautiful Diamond 
" MICHHAMI DUKADDAM " image ...



Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image


आत्म शुद्धि के महापर्व पर्युषण के
पुनीत अवसर पर गत वर्ष में हुए
ज्ञात - अज्ञात अविनय,राग - द्वेष के लिए
क्षमा याचना

🙏 " मिच्छामि दुक्कडम् " 🙏





Jai Jinendra image,Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image



" जय जिनेन्द्र "

 " शुभ आगमन पर्युषण " 
पर्युषण पर्व की शुभकामनाएँ

" जैनम जयति शास्नम् " 




Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image


" उत्तम - क्षमा " 

क्रोध उत्पन्न करने वाले कारणों
के मिलने पर भी
जो किंचित मात्र भी
क्रोध नहीं करता,
उसको "उत्तम क्षमा" धर्म कहते हैं...




Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image



" पर्युषण महापर्व "
की हार्दिक शुभकामना

कर्म खपाने आया
पाप मिटाने आया
आत्मा को परमात्मा से मिलाने
प्यारा पर्व पर्युषण आया ...  



Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image



जैन धर्म के सबसे बड़े
महान पर्व पर्वाधिराज महा पर्युषण 
के आगमन पर
आप सभी को हार्दिक 
शुभकामनाएँ ...




Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image,Samvatsari image



 कल संवत्सरी प्रतिक्रमण 
से पहले मेरे से तथा मेरे
परिवार की तरफ से पूरे साल में
गलती से या बोलते हुए 
जाने अनजाने में आपका
दिल दुखाया हो तो
किसी भी प्रकार का कष्ट 
हुआ हो तो हमारी ओर से
मन वचन कायाथी 
" मिच्छामि दुक्कडम "



Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image


" पर्युषण पर्व " 
के पहले
मन वचन काय 
से
🙏 " मिच्छामि  दुक्क्डम " 🙏



Michhami Dukaddam image,Duslakshan Parva image,Paryushan Parva image,kshama image,Jain festival image



बैर का विसर्जन 
प्रेम का सर्जन 
तभी सार्थक होगा ..
 महापर्व पर्युषण ...










Wednesday 26 July 2017

Very Beautiful Jain God Jai Jinendra images ...


Very Beautiful Jain God Jai Jinendra images,Jai Jinendra Quotes with images, Jai Jinendra images, Jai Jinendra Suvichar with images, Jai Jinendra Text sms,Meri Bhavna, Shri Sammed Shikharji Jai Jinendra image ...



Lord Parsvanath image,Jai Jinendra image,Jainam Jayatu Shasanam image,Jain Suvichar image,Jain Slogans image

The Beautiful "Lord Parsvanath" 
"Jai Jinendra" Jainam Jayatu Shasanam image... 




Lord Mahavir image,Jai Jinendra Quotes image,Jai Jinendra image,Jain Suvichar image,Jain Anmol Vachan image


🙏 " जय जिनेन्द्र "  🙏

ना पैसा लगता है
ना खर्च लगता है
" जय महावीर " बोलिये
      बड़ा अच्छा लगता है ...




Jai Jinendra image,Jain Suvichar image,Jain Anmol Vachan image,Jain Slogan image,Jain God images


दुनिया में देव अनेकों हैं
"अरिहंत " देव का क्या कहना ...

🙏🌷 "जय जिनेन्द्र " 🌷🙏




Shri Sammed Shikharji image,Jai Jinendra image,Jain image,Jain tirth image,Jain Mandir image


Shri Sammed Shikharji " Jai Jinendra" image ...




Jain Suvichar image,Jai Jinendra Quotes image,Jai Jinendra image,Suvichar image,Anmol Vachan image


🙏" जय जिनेन्द्र " 🙏


"प" से............

प शब्द हमको बहुत प्रिय है।
हम ज़िन्दगी भर "प" के पीछे भागते रहते हैं। 
जो मिलता है वह भी "प"
और जो नहीं मिलता है वह भी "प"।
पति - पत्नि - पुत्र - पुत्री - परिवार - पैसा - पद - प्रतिष्ठा - प्रशंसा ।
ये सब "प" के पीछे पड़ते - पड़ते हम-पाप करते हैं।
यह भी "प" है।
 फिर हमारा "प" से पतन होता है और अंत में बचता है सिर्फ "प" से पछतावा।
 पाप के "प" के पीछे पड़ने से अच्छा है
परमात्मा के "प" के पीछे पड़े ..।




Jain Suvichar image,Jai Jinendra Quotes image,Jai Jinendra image,Suvichar image,Anmol Vachan image


🙏 "जय जिनेन्द्र " 🙏

सच्ची बात

2G, 3G और 4G आ गए हैं.
भविष्य में 5G, 6G और
न जाने कितने G आयेंगे..
पर याद रहे दुनिया का काम
 "माता G" "पिता G"
और 
 "गुरू G" 
  के बगैर नहीं चलेगा.




Jain Suvichar image,Jai Jinendra Quotes image,Jai Jinendra image,Suvichar image,Anmol Vachan image


🙏" जय जिनेन्द्र "🙏


"पहली नमस्ते परमात्मा को 
जिन्होंने हमें बनाया है"..

" दूसरी नमस्ते माता-पिता को
जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है"..

"तीसरी नमस्ते गुरुओं को
जिन्होंने हमको ज्ञान सिखाया है"..

"चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते
* आप को *
जिन्होंने हमें अपने साथ जुड़े
रहने का मौका दिया है"..




Jai Jinendra image,Jain Suvichar image,Jain Anmol Vachan image,Suvichar image,Jai Jinendra Quotes image


"मेरी भावना"

भगवन् समय हो ऐसा,जब प्राण तन से निकले,
नवकार मंत्र जपते,मम् प्राण हृदय से निकले ...

!!.. जय जिनेन्द्र  ..!!




Jai Jinendra image,Jain Suvichar image,Jain Anmol Vachan image



🙏🌷" जय जिनेन्द्र " 🌷🙏

आज की प्रात: कालीन
खुशनुमा बेला
आप सभी की शुभ हो
यही कामना मैं
वीर प्रभु जी से करता हूँ ..