किसे कहते हैं "जैन साधु" ?
पैरों में बूट नहीं,
सफारी या सूट नहीं।
दलबंदी या गुट नहीं,
उसे कहते हैं "जैन साधु"।।
जिसका कोई घर नहीं,
किसी का भी डर नहीं।
जिससे कोई सुपर नहीं,
उसे कहते हैं "जैन साधु"।।
जिसका कोई धाम नहीं,
नाई का काम नहीं।
पैसों का तो नाम नहीं,
उसे कहते हैं "जैन साधु"।।
मोटर या कार नहीं,
संसार का कोई भार नहीं।
व्यवसाय - कारोबार नहीं,
उसे कहते हैं "जैन साधु"।।
कच्चे पानी को छूते नहीं,
जिमीकंद को खाते नहीं।
गद्दे पर कभी सोते नहीं,
उसे कहते हैं "जैन साधु"।।
ऐसे महान "जैन साधु - साध्वियों" को
हम करते हैं कोटि- कोटि वंदन...
।। णमो लोए सव्वसाहूणं ।।
No comments:
Post a Comment