Great Suvichars,Suvichar sms,Jai Jinendra Text sms,Aaj Ka Suvichar,Suvichar Hindi Text,Suvichar Good Morning Messages,Suvichar Suprabhat sms...
" सुविचार "
" सुविचार "
*🌞🌞🙏🙏सुप्रभात🙏🙏🌞🌞*
*जिसका जैसा “चरित्र” होता है*
_उसका वैसा ही “मित्र” होता है_
*”शुद्धता” होती है “विचारों” में*
“_आदमी” कब “पवित्र” होता है_
*फूलो में भी कीड़े पाये जाते हैं..,*
_पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं..,_
*बुराई को छोड़कर*
*अच्छाई देखिये तो सही..,*
_नर में भी नारायण पाये जाते हैं..!!_
*मैं आप लोगो के साथ हूँ*
*ये मेरा भाग्य है।*
_पर आप सभी लोग मेरे साथ है_
_यह मेरा सौभाग्य है_…
*आपका दिन शुभ मंगलमय हो*
*🙏 🙏 जय जिनेन्द्र 🙏🙏*
******************************
" आज का सुविचार "
जो *पिता* के पैरों को छूता है
वो कभी *गरीब* नहीं होता।
जो *मां* के पैरों को छूता है
वो कभी *बदनसीब* नही होता।
जो *भाई* के पैराें को छूता है
वो कभी *गमगीन* नही होता।
जो *बहन* के पैरों को छूता है
वो कभी *चरित्रहीन* नहीं होता।
*जो गुरू के पैरों को छूता है*
*उस जैसा कोई*
*खुशनसीब नहीं होता*.......
"सुप्रभात"
******************************
Great Lines...
💞अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ
बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ💞
💞जो *झुक* सकता है वह सारी
☄दुनिया को *झुका* सकता है 💞
💞 अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये
तो बुरी आदत *समय बदल देती* है💞
💞चलते रहने से ही *सफलता* है,
रुका हुआ तो पानी भी *बेकार* हो जाता है 💞
💞 *झूठे दिलासे* से *स्पष्ट इंकार* बेहतर है
अच्छी *सोच*, अच्छी *भावना*,
अच्छा *विचार* मन को हल्का करता है💞
💞मुसीबत सब पर आती है,
कोई *बिखर* जाता है
और कोई *निखर* जाता है💞
💞दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
जो सबको काट डालता है ....
लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
💞जो लोहे को पिघला देती है....💞
💞आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
☄जो आग को बुझा देता है.... 💞
💞और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*
जो उसे पी जाता है....💞
💞इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*
जो उसे खा जाती है....💞
💞और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"*
जो मौत को भी टाल सकती है...💞
💞 "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...
जो भी कमाया यही रह जाना है💞
*💞कर ले कुछ अच्छे कर्म💞*
*💞साथ यही तेरे आना है💞*
* 💞मुझे वो 👌 रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें "मैं" नहीं "हम"हो 💞*✍ 🙏
💞💞💞💞💞💞💞
******************************
" सुविचार "
" सुविचार "
🌞 😊
*जरुरत से ज्यादा मिले उसको कहते हैं..*
*नसीब*
*भगवान का दिया सबकुछ हैं फिर भी रोता है उसको कहते है..*
*बदनसीब*
*और कुछ भी ना होकर भी खुश रहता है..उसको कहते है..*
*खुशनसीब*
*💐Good Morning💐*
*🙏🌹 🌹🙏*
******************************
🙏✍
*प्रकृति का कालचक्र नियम देखिए...*
*1) बचपन : - समय है,शक्ति है लेकिन पैसा नहीं है .....*
*2) युवावस्था- शक्ति है, पैसे हैं लेकिन समय नहीं है .....*
*3) बुढापा - पैसा है , समय है , लेकिन शक्ति नहीं है, .. ..*
🍃 *प्रकृति का कोई जबाब नहीं इसलिए प्रतिदिन हर्ष उल्लास और खुशी में जीवन बिताएं ।* !!
"जय जिनेन्द्र"
******************************
"विचार - धारा"
"विचार - धारा"
*"भीगने का अगर शौक हो*
*तो*
*आकर अपने माता-पिता के*
*चरणों में बैठ जाना"*
*"ये बादल तो कभी कभी*
*बरसते हैं *
*मगर माता-पिता की*
*कृपा*
*हर पल बरसती है*
🌹🌹🌹
🙏 *शुभ प्रभात* 🙏
******************************
*✍_क्या खूब कहां है किसीने_...!!*
*〽_कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर_;*
*_ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर_;*〽
*〽_ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने*
*_इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर_*〽
*〽_जिन्दगी की हर सुबह_*
*_कुछ शर्ते लेके आती है_।*
*_और जिन्दगी की हर शाम_*
*_कुछ तर्जुबे देके जाती है...!!_*〽
🌹सुप्रभात 🌹
No comments:
Post a Comment