Monday 17 April 2017

Jain Suvichar Messages... Anmol Vachan...

Jain Suvichar messages, Suvichar Quotes with images,Anmol Vachan, Anmol Vachan sms with images, Jai Jinendra 
Quotes ,Jain what's app sms...



Suvichar image,Jain Suvichar image ,Jain image





                                    "सुविचार"

जीवन में किसी का "भला" करोगे,
तो "लाभ" होगा क्योंकि 
"भला" का उल्टा "लाभ" होता है।

जीवन में किसी पर "दया" करोगे,
तो वो "याद" करेगा क्योंकि 
"दया" का उल्टा "याद" होता है।

"जय जिनेन्द्र"



Jain Anmol Vachan image,Jain image ,Jain Suvichar image


"सुविचार"

धर्म सिर्फ ..
वाचन के लिए नहीं,
पालन के लिए है।

हमें धर्मांधता के
 साथ नहीं,
 धर्म के साथ..
जुड़कर रहना है।



Suvichar image,Lord Mahavir image,Jain Suvichar image


"सुविचार"

अपनी परिस्थिति 
"परमेश्वर" को सौंप दें
क्योंकि जितना आप जीवन
भर में कर सकते हैं उससे
कहीं ज्यादा वह एकपल 
में कर सकता है।



Suvichar image,Jain image,Upvas image


"अनमोल वचन"

"उपवास"
अन्न का ही नही,
बुरे विचारों का भी करें..

"जय जिनेन्द्र"




Suvichar image,Anmol Vachan image,Jain Suvichar image


"अनमोल वचन "

देने के लिये "दान",
लेने के लिये "ज्ञान"
और
त्यागने के लिये "अभिमान" 
सर्वश्रेष्ठ
है !



Jain Suvichar image,Suvichar image,Karma image


"सुविचार"

 जला "कर्म" की होली 

यह आठ कर्म की होली

जो बनी तेरी हम जोली

चेतन तू कितनी भोली

उनके संग ही तू हो ली

वह डाले भव रंगोली

तू चारों गति में रो ली

निज शुद्ध भाव को भूली

शुभ - अशुभ भाव में फूली

जो "होनी" थी सो हो ली

अब जला "कर्म" की होली!



Suvichar image,Jain Suvichar image,Anmol Vachan image


"सुविचार"

"मृत्यु" - एक कड़वा सच

मिली थी ज़िन्दगी किसी के
काम आने के लिए 
पर वक्त बीत रहा है कागज
के टुकड़े कमाने के लिए 
क्या करोगे इतना पैसा कमाकर
ना कफन में जेब होती है
ना कब्र में अलमारी
और ये मौत के फरिशते
तो रिश्वत भी नहीं लेते!



Jain image,Jain Suvichar image

वाहन चालक भाई! ध्यान दें..
संत राष्ट्र की अनमोल सम्पत्ति हैं...




Suvichar image,Jiva Daya image,Jain Suvichar image


"जीव दया"

अपने भीतर से दया 
करने का यह भाव
कभी खत्म मत होने देना
क्योंकि यही वो गुण है
जो हमें इंसान कहलवाता है!































No comments:

Post a Comment