एक पावन परिवर्तन ~ चातुर्मास
"जैन चातुर्मास पर्व"
🚩🔔 "जैन चातुर्मास पर्व" 🔔🚩
"जैन चातुर्मास पर्व" विश्व में सर्वाधिक समय तक चलने वाला पर्व है, जो संपूर्ण वर्ष की एक तिहाई भाग यानी बारह महीनों में से चार महीनों तक मनाया जाने वाला यह अकेला ऐसा पर्व/समारोह है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" विश्व में अकेला ऐसा पर्व है, जिसमें राग का समावेश नहीं, वीतरागता का समावेश है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" शारीरिक आनंद का नहीं, आत्मा के आनंद का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" घूमने फिरने का नहीं, हो सके जहां तक एकांतवास का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" पर्व की खुशियाँ मनाने के लिए बार बार विविध आइटम्स खाने का नहीं बल्कि, एकासन उपवास रखने का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" होटल मॉल में जाकर सांसारिक खुशियाँ मनाने का नहीं, आराधना भवन जाकर आत्मिक खुशियां मनाने का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" थियेटर में जाकर सिनेमा देखने का पर्व नहीं, जिनालय में जाकर वीतराग प्रभु को निहारने का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" यहाँ-वहाँ घूम कर समय की बर्बादी का पर्व नहीं, समय का सद् उपयोग कर गुरुवाणी सुनकर जीवन में धारण करने का पर्व है।
🚩 "जैन चातुर्मास पर्व" संसार के भँवर में फंसाने वाला नहीं, संसार सागर से तिराने वाला पर्व है।
🙏🌷 जय जिनेन्द्र 🌷🙏
🔔🕉 जय महावीर 🕉🔔
🚩 जैनम् जयतु शासनम् 🚩
"अहिंसा परमो धर्म"
को मानने वाले सभी
जैन भाईयों को
चतुर्मास की शुभकामना...
🙏🙏🙏
चातुर्मास मंगलकामनाएं...
"जय जिनेन्द्र"
No comments:
Post a Comment