चातुर्मास ~ जागरण का पर्व...
चातुर्मास का आनंद...
रंग बिरंगी आराधनाओं से
स्वयं की आत्मा को
आनंदित बनाने की अनुपम प्रक्रिया...
चातुर्मास ~ जागरण का पर्व...
चातुर्मास क्यों ?
1. आत्मा से परमात्मा की ओर जाने के लिए...
2. वासना से उपासना की ओर जाने के लिए...
3. अहं से अर्हम की ओर जाने के लिए...
4. आसक्ति से अनासक्ति की ओर जाने के लिए...
5. भोग से योग की ओर जाने के लिए...
6. हिंसा से अहिंसा की ओर जाने के लिए...
7. प्रदर्शन से दर्शन की ओर जाने के लिए...
8. मिथ्यादृष्टि से सम्यग्दृष्टि की ओर जाने के लिए...
9. एकांत की पावन साधना, आराधना के लिए...
10. स्वाध्याय, साहित्य - सृजन के लिए...
11. जिन शासन की पुण्य - प्रभावना के लिए...
12. चातुर्मास तपस्या का मौसम है...
13. अपने घर लौटने की दस्तक है...
14. प्रचार प्रसार का समय है...
15. अखण्ड स्वास्थ्य की सुविधा है...
🕉🕉🕉
🙏🌷"जय जिनेन्द्र" 🌷🙏
🚩🔔 जैनम् जयतु शासनम् 🔔🚩
No comments:
Post a Comment