जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है।
पर मृत्यु के बाद भी
लोगों के दिलों में जीवित रहना
ये कर्मों की बात है।
"जय जिनेंद्र"
"जय जिनेंद्र"
ना वहम से जिओ
ना रहम से जिओ
ज़िन्दगी को यारो
प्रेम से जिओ
☄⚜☄⚜☄⚜☄⚜☄⚜
☝किसी ने कहा ---जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं।
✏ बहुत सुंदर जवाब ...
हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद
छाँव मे बैठ कर मिलता है
वैसे ही भगवान सब तरफ है पर
आनंद मंदिर मे ही आता है।।
"जय जिनेंद्र"
स्नेह वंदन
😊🍀🙏 🙏🍀😊
🍁*आपका दिन मंगलमय हो* 🌺
🌹सुप्रभात🌹
No comments:
Post a Comment